Ticker

6/recent/ticker-posts

Kuch ankahi batein| कुछ अनकही बातें|

Kuch Ankahi batein Satguru ke liye

Radha soami g share jrur kren

मेरी हर सांस में तू है,,
मेरी हर ख़ुशी में तू है,,
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं,,
क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू !!!
तू ही तू मेरे “गुरुजी” तू ही तू

5 छिद्रों वाले घड़े को कैसे भरेंगे ?
गुरु ने मुस्कान के साथ उत्तर दिया -पानी में ही डूबा रहने दो ;भरा ही रहेगा !
इसी तरह हमारी 5 इन्द्रियाँ परमात्मा में ही डूबी रहेंगी तो संसार क्या बिगाड़ लेगा
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी ।
उस प्रभु से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी ॥

“जब भी शांति आयेगी, “नाम” से ही आयेगी। ‘नाम’ के बराबर दुनिया मेँ कोई कीमती चीज नहीँ है
जो ‘नाम’ की कमाई नहीं करते, उन्हें क्या पता कि ‘नाम’ कैसी दौलत है
यह “नाम रुपी दौलत” जीते-जी भी साथ है और मरने के बाद भी साथ है
सिवाय ‘नाम’ के, और कोई भी चीज हमारे साथ नहीं जाती”

Aur bhi padhen – कदमों के निशान साखी
❗वो कागज की दौलत ही क्या❓
जो पानी से गल जाये और
आग से जल जाये
दौलत तो दुआओ की होती हैं
न पानी से गलती हैं
न आग से जलती हैं…
आनंद लूट ले बन्दे,
प्रभु की बन्दगी का।
ना जाने कब छूट जाये,
साथ जिन्दगी का।।

प्रीत लगाओ सतगुरु से
जग में क्या रखा है
चरणों से जुड़ जाओ सतगुरु के
जग में क्या रखा है
जग तो है झूठा और मतलबी
मतलब का ही साथ निभाएगा
एक सतगुरु ही है सच्चा जो
तेरी राहों से काँटे चुन चुन के
फूल बिछायेगा।

Mai kuj v nahi satguru tere bina
Tu te saar e meri kahani da
Tera vajood samundran to v vadke hai
Mai te tupka v nahi paani da

Sharing is caring
Ye achi achi baten apne radha soami doston ke sath share kren..
Yahan se shabad, satsang schedule aur photos download kren.
Radha soami g

Post a Comment

1 Comments