Ticker

6/recent/ticker-posts

बुरे के साथ भी अच्छा करो। Bure Ke Sath Bhi Acha Kro। Radha Soami Sakhi Dera Beas 2022

 Radha Soami Babaji Ki Saakhi Dera Beas Hindi 2022

मास्टर पूरन सिंह" जी द्वारा सुनाई गयी एक साखी

 

बात उन दिनो की है जब व्यास हॉस्पिटल बन रहा था."मास्टर जी" उन दिनो वहीँ सेवा करते थे.निर्माण कार्य के लिये रेत नदी किनारे से लाया जाता था.

एक दिन जब नदी किनारे रेत लेने ट्राली लेकर गये तो गाँव का एक आदमी वहाँ खड़ा था वो सत्संगियों को पसंद नही करता था.जब रेत लेने लगे तो वह बोला ये जगह मेरे हिस्से की है यहाँ से रेत नहीँ लेना.जब कुछ दूर जाकर रेत लेने लगे तो बोला यह मेरे अमुक रिश्तेदार की है यहाँ से नही लेना.इस प्रकार उसने कहीँ से भी रेत नही लेने दिया वापिस आकर जब *"महाराज जी"* को ये बात बताई गयी तो उन्होने बोला कॊई बात नहीँ तुम नदी के दूसरी तरफ़ से रेत ले लिया करो

कुछ साल गुजर गये व्यास हॉस्पिटल बन कर पूरा हो चुका था तथा सब कार्य कुशलता से होने लगा था

एक दिन अचानक "मास्टर जी" औऱ अन्य सेवादार ने देखा कि एक आदमी बेंच पर बीमारी की हालत मे बेसुध पड़ा है.उसे अंदर डॉक्टर के पास ले जाकर भर्ती करवाया गया.दो दिन इलाज होने के बाद जब वह ठीक हो गया तो फूट फूट कर रोने लगा

जब उस से पूछा गया तो बोला जब ये हॉस्पिटल बन रहा था तो मैने रेत नही लाने दिया था औऱ आज जब मेरे बुरे समय मे सब ने साथ छोड़ दिया तो यही मेरे काम आया

बाद मे वो आदमी डेरे आने लगा औऱ सेवा करने लगा

"मास्टर जी" ने समझाया के अगर कॊई हमारे साथ बुरा करे तो भी हमे अपनी अच्छाई को नहीँ छोड़ना चाहिये

बहुत सुन्दर "शब्द" जो एक "मंदिर के दरवाज़े" पर लिखे थे:•••

1-सेवा करनी है तो, घड़ी मत देखो!!

2-लंगर छ्कना है तो, स्वाद मत देखो!!

3-सत्संग सुनाना है तो, जगह मत देखो!!

4-बिनती करनी है तो, स्वार्थ मत देखो!!

5-समर्पण करना है तो, खर्चा मत देखो!!

6-रहमत देखनी है तो, जरूरत मत देखो•••••

 

Radha Soami ji sangat ji

Kaisi lagi apko ye saakhi, comment me jrur btayen ji.

Aur achi sakhi padhne ke liye Radha Soami Sakhi Group ko join jrur kren ji

Radha Soami babaji ki sakhi dera beas 2022 in hindi

 

Radha soami sakhi

Post a Comment

3 Comments

  1. Radha Swami Ji 🙏 koti koti naman baba ji ke charn kamblon me.

    ReplyDelete
  2. Verry nice Radha Soami j
    Verry Good

    ReplyDelete