Ticker

6/recent/ticker-posts

Radha Soami Dera Beas Sewa During CoronaVirus Lockdown| मसीहा बनकर सामने आया डेरा ब्यास। हर जगह हो रही तारीफ

बाबाजी और मोदी जी विडियो काल

Radha Soami Dera Beas Sewa During CoronaVirus Lockdown


सारी दुनिया पर संकट का कहर है। 
ऐसे वक़्त मे डेरा ब्यास मसीहा बनकर सामने आया है। चाहे वो सारे सत्संग घर सरकार को isolation वार्ड की तरह इस्तेमाल करने की बात हो या बेसहारा और गरीबो के लिए लंगर की सेवा हो।

आइए जानते है ऐसे नाजुक वक़्त मे डेरा की भूमिका।

 डेरा के सत्संग घरों मे मरीजों को रखने की अनुमति।

पंजाब मे जब इस महामारी का प्रकोप ज्यादा होता दिखाई दिया तो बाबाजी ने तुरंत सरकार को सभी सत्संग घर isolation वार्ड की तरह इस्तेमाल करने की विनती की। जिसपर सरकार ने तुरंत प्रतिकिरया दिखाई और इस विनती को स्वीकार किया।
उसी वक़्त बाबाजी ने देश के सभी सत्संग घरों मे ये लिखित दिशा निर्देश जारी कर दिये और तैयारियां शुरू करदी। 
Dera beas requested government to use their satsang homes as isolation wards all over the country


भूख से जूझ रहे गरीबों की सेवा 

बाबाजी ने सभी सत्संग घरों मे लंगर सेवा शुरू करने की अपील की ताकि इस महामारी मे जो भूख से जूझ रहा है उसे राहत पहुंचाई जा सके।
सत्संग घरों ने तुरंत कारवाई करते हुए लंगर कि सेवा शुरू करदी।
बाबाजी के इस प्रयास की खूब सराहना हुई और देश भर मे लोगों ने इसका खुल कर समर्थन किया।
Dera beas is preparing food for needy peoples daily.
देखें वीडियो 


Dera beas praised by news channel for their good deeds


बाबाजी का देश के प्रधान मंत्री जी से वार्तालाप

बाबाजी ने देश के प्रधान मंत्री जी से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की।
Babaji talked on video conference with PM Narendra Modi
 


ये महामारी इस दशक की सबसे बड़ी महामारी है। इसको खतम करने के लिए हम सबको मिलकर आगे आना होगा। बिना जाती के बिना धर्म के। 
सिर्फ एक इंसान होने के नाते। 
हम सबका फर्ज बनता है की इस संकट की घड़ी मे हम अपने साथ साथ अपने गरीब मित्रों, पड़ोसियो , और अन्य लोगो का भी ध्यान रखें।
राधा स्वामी जी। 
Stay Home, Stay Safe









Post a Comment

0 Comments