Ticker

6/recent/ticker-posts

संगत का असर । Sangat ka Asar | Radha Soami Sakhi

Radha soami babaji ki sakhi dera beas

संगत का असर
 एक भंवरे की मित्रता एक गोबरी (गोबर में रहने वाले) कीड़े से थी ! एक दिन कीड़े ने भंवरे से कहा- भाई तुम मेरे सबसे अच्छे मित्र हो, इसलिये मेरे यहाँ भोजन पर आओ... भंवरा भोजन खाने पहुँचा! बाद में भंवरा सोच में पड़ गया- कि मैंने बुरे का संग किया इसलिये मुझे गोबर खाना पड़ा... अब भंवरे ने कीड़े को अपने यहां आने का निमंत्रन दिया कि अब तुम भी कल मेरे यहाँ भोजन करने आओ...

Ye bhi padhen - Kahani Guru Arjan Dev Ji Ki

अगले दिन कीड़ा भंवरे के यहाँ पहुँचा.. भंवरे ने कीड़े को उठा कर गुलाब के फूल में बिठा दिया.. कीड़े ने परागरस पीया वह मित्र का धन्यवाद कर ही रहा था कि पास के मंदिर का पुजारी आया और फूल तोड़ कर ले गया और बिहारी जी के चरणों में चढा दिया... कीड़े को ठाकुर जी के दर्शन हुये... चरणों में बैठने का सौभाग्य भी मिला... संध्या में पुजारी ने सारे फूल इक्कठा किये और गंगा जी में छोड़ दिए.. कीड़ा अपने भाग्य पर हैरान था.. इतने में भंवरा उड़ता हुआ कीड़े के पास आया, पूछा-मित्र.. क्या हाल है ? कीड़े ने कहा-भाई.. मुझे तो जन्म-जन्म के पापों से मुक्ति मिल गयी... ये सब अच्छी संगत का फल है... संगत से गुण ऊपजे, संगत से गुण जाए...🙏🙏🙏

Post a Comment

0 Comments