Ticker

6/recent/ticker-posts

New Dera beas question answer | Radha soami sakhi

Radha soami babaji ki sakhi 2020

1.लड़का – बाबा जी आज से 2 -3 साल पहले में काफी देर तक भजन सिमरन कर लेता था और आपसे प्यार भी बहुत करता था, लेकिन अब मन भजन सिमरन में नही लगता और आपसे प्यार भी कम हो गया है । इसका क्या कारण है?
बाबा जी – अच्छा अब किससे प्यार हो गया है, जो मुझसे कम प्यार हो गया है।(sangat laughs)
बेटा प्यार कभी भी कम या ज्यादा नही होता है। ये बंट जाता है। जितना हम अपना ख्याल बाहर फैलाएंगे हमारा प्यार मालिक से कम होगा।
*******************
2.लड़का – बाबा जी मुझे अपना PA(Personal assistant) बना लो।
बाबाजी – भई क्यों, मै तो PA रखता नही।
लड़का – तो बाबा जी security guard रख लो।
बाबाजी – पर बेटा जो पहले है, क्या वो सेवा ठीक से नही कर रहे।
लड़का – तो बाबा जी Secretary बनालो।
बाबाजी – भाई जाकर Secretary साहब से बात करलो की आप हटो मुझे Secretary बनना है। (संगत ज़ोर से हंसी)
******************
3.लड़की – बाबाजी मुझे किसी कनाडा के लड़के से शादी करनी है, और वो भी 2 या 3 साल के अंदर। आप मेरी शादी कनाडा में करवा दो।
बाबाजी – क्यों बेटा पंजाब लड़को में क्या कमी है।
लड़की – नही बाबाजी मुझे तो कनाडा में ही शादी करनी है।
बाबाजी – फिर यहाँ मैरिज ब्यूरो खोल लेते है, (बाबा जी पंजाबी में ) ओथे ऐनी ठंड हुन्दी है ऐवी बोंदल जावेंगी (वहां इतनी ठण्ड होती है कि घबरा जाओगी (संगत में ठहाका ).
******************
4.लड़का – बाबाजी मेनू अपना ड्राइवर बना लो।
बाबाजी – (with smile) मै अज तों सारेयां दी छुटी कर देंदा ते तुहानु सारेयां नू रख लैन्दा हाँ … कोई secretary बन जाऊ कोई गॉर्ड ते कोई ड्राइवर। (मैं आज से इन सारे सेवादारों की छुट्टी कर देता हूँ और तुम सब को रख लेता हूँ, कोई ड्राइवर बन जायेगा, कोई सेक्रेटरी और कोई गार्ड )
******************
5. लड़की – Babaji you are so beautiful (बाबा जी आप बहुत ब्यूटीफुल हैं )
Babaji – बेटा women are beautiful.. Men are supposed to be Handsome (बेटा, औरतों को ब्यूटीफुल कहते हैं, आदमियों को तो हैंडसम कहा जाता है (संगत जोर से हंसी, कुछ लोगो ने तालियां भी बजायी).
लड़की – बाबा जी सॉरी, मैं आगे से सही बोलूंगी और आपकी अच्छी बेटी बन के दिखाउंगी
******************
6. लड़का – बाबाजी की भूत प्रेत होते हैं।
बाबाजी – बेटा जिने विश्वास नाल तू कह रेहा है मेनू लग रेआ हुंदे है। (संगत हंसी ) [बेटा जितने भरोसे से आप कह रहे हो मुझे लगता है होते ही होंगे ]
लड़का – नही बाबाजी मै ता पूछ रेहा हाँ। [नहीं बाबा जी मैं तो पूछ रहा हूँ ]
बाबाजी – बेटा ऐह सब सांढियां कमजोरियों ने। सिमरन करो। [ बेटा ये सब हमारी कमज़ोरियाँ हैं, आप सिमरन पर ध्यान दो
लड़का – पर बाबाजी हुंदे ए के नहीं। [ मगर ये होते हैं या नहीं ]
बाबा जी – नहीं हुंदे। [नहीं होते ]
******************
7. लड़का – बाबाजी मेनू कुछ नी चाहिदा बस मेनू तुसी चाहिदे हो और कोई चीज नही चाहिदी बस तुहाडे ते सारे सतगुरु दे दर्शन चाहिदे ने.. [बाबा जी मुझे कुछ नहीं चाहिए, मुझे बस आप चाहिए हो, और कोई चीज़ नहीं चाहिए, बस आपके और बाकि महाराज जी, बड़े महाराज जी सबके दर्शन ही चाहिए ]
बाबा जी – बेटा सोच ता अच्छी ए पर ईस वास्ते मेहनत कारन दी लोड है .. प्यार दी जरुरत है। प्रेम दी जरुरत है। जे आपा अपना लक्ष अगे रख के चलोगे ता मालिक जरूरत बख्शीश करनगे। [ बेटा सोच तो आपकी बड़ी अच्छी है परन्तु इसके लिए मेहनत करने की ज़रूरत है, प्यार की ज़रूरत है, अगर आप अपना लक्ष्य बना के कोशिश करोगे तो मालिक ज़रूर आपकी बात सुनेंगे ]
******************
8. लड़की – बाबाजी मै अपने पिछ्ले सालां विच एक गलती किती है जिस कारण हुन मैं पछता वी रही हाँ, लेकिन बाबाजी मेरी इक सहेली ओही गलती कर रही है पर बाबाजी जदों मै उस नू समझाया ताँ ओह समझदी ही नहीं। जदकी उसनू वी पता है की ओ गलत कर रही है। [बाबा जी मैंने अपने पिछले कुछ सालों में एक गलती की है जिस वजह से मैं अब पछता भी रही हूँ, लेकिन मेरी एक सहेली भी वही गलती कर रही है और जब मैंने उसको समझाया तो वो समझती नहीं जबकि उसको भी पता है कि वो गलत कर रही है]
Babaji – बेटा देखो इंसान नु जिंदगी मिली है कुछ सिखण दे लई। आपां जे कुछ सिखांगे ही नहीं ताँ की फायदा इस जिंदगी दा। तुसीं अपनी Friend नु सिर्फ लफ्जा दे जरिये समझा सकदे हो। ओह्दी जगह ते उस्दी लाइफ जी नहीं सकदे। अपनी तरफ धयान देओ, अपनी जिंदगी सुधारो। ओहदे कर्म तुसी नी चुक सकदे। [ बेटा देखो इंसान को कुछ सीखने के लिए ज़िन्दगी मिली है, हम अगर कुछ सीखेंगे नहीं तो क्या फायदा इस ज़िन्दगी का, आप अपनी सहेली को सिर्फ शब्दों से ही समझा सकते हो, उसकी जगह उसकी ज़िन्दगी तो नहीं जी सकते, आपने अपना फ़र्ज़ निभा दिया, अब आप अपनी ज़िन्दगी सुधारो , आप उसके कर्मों का बोझ नहीं उठा सकते ] प्यार भरी राधा सवामी जी…

Post a Comment

0 Comments